UP- बिहार के युवा नौकरी का प्लान डालिए टोकरी में… शुरू करें यह बिजनेस… हर महीने कमाने लगेंगे हजारों रुपये

नई दिल्ली: देश में उत्तर प्रदेश और बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. मोदी सरकार इन दोनों राज्यों सहित पूरे देश में आने वाले दिनों में रोजगार शुरू करने के कई अवसर लेकर आने जा रही है. इन बेरोजगारों को अब नौकरी का प्लान टोकरी में डाल कर सरकार का यह बिजनेस शुरू करना चाहिए. बता दें कि देश में आने वाले दिनों में सौर ऊर्जा क्षेत्र में जबरदस्त क्रांति आने वाली है. ऐसे में बेरोजगार देश में चल रही सौर योजनाओं पर मिल रही सब्सिडी के बारे में जितना जल्दी समझेंगे उतना जल्दी उनको फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. इससे रोजगार तो बढ़ेंगे ही साथ में आपके घरों का बिजली बिल भी शून्य हो जाएगा. भारत सरकार एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली इस योजना से मुफ्त देगी. देश के एक करोड़ घरों में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट लगने शुरू हो गए हैं.

प्रधानमंत्री रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की इस योजना का लाभ अब तक 59 हजार 929 लोग ले चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक 340.54 लाख रुपये सब्सिडी के रूप में जारी कर दिया है. इस योजना पर 4157 वेंडर्स और 66 डिस्कॉम कंपनियां काम कर रही हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली कई कंपनियां रोजगार का भी मौका दे रही है. इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को आने वाले दिनों में हर महीने 18000 रुपये की बचत होगी.

solar rooftop yojana, rooftop solar power plant subsidy scheme, national portal for rooftop solar subsidy, national portal for rooftop solar cost, national portal for rooftop solar subsidy, solar rooftop yojana apply online, free solar panel scheme by government of india, solarrooftop.gov.in online registration, solar rooftop price list, 3kw solar rooftop price, 5kw solar system price in india with subsidy, solar panel, Buy Solar Panel for Home Online at Best Price in India, PM Suryoday Yojana, What is Pradhanmantri Suryoday Yojana 2024, PM Suryoday Yojana 2024 Benefits, PM Suryoday Yojana 2024 Eligibility, PM Suryoday Yojana 2024, How to Apply PM Suryoday Yojana 2024, Pradhanmantri Suryoday Yojana 2024,electricity consumption in india, रूफटॉप सोलर प्लांट, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024, पीएम मोदी, सौर उर्जा से कितना मुनाफा, बिजली की खपत,

इस योजना को लेकर साल 2022 में एक नेशनल पोर्टल की शुरुआत हुई थी.

रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के लिए आप भारत सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाने के बाद लेफ्ट साइड ही सबसे ऊफर Apply for rooftop solar आइकॉन पर आपको क्लिक करना होगा. आपको 6 स्टेप में इस योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी देनी होगी. जैसे- आप किस राज्य के निवासी हैं, आप किस बिजली कंपनी के उपभोक्ता हैं, उपभोक्ता नंबर क्या है, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि.

स्टेप- 1 के बाद स्टेप- 2 में आप कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगइन कर सकते हैं और फिर रूफटॉप सोलर पेनल के लिए फॉर्म भरेंगे. इसमें आप घर और अपने बारे में सारी जानकारी देंगे. स्टेप-3 में आपको DISCOM कंपनियों की तरफ से अप्रूवल मिलेगा और आपसे रजिस्टर्ड वेंडर कंपनियों संपर्क करेगा. स्टेप-4 में प्लांट लगने के बाद आपको पूरा प्लान डिटेल के साथ सबमिट मीटर के लिए जमा करना होगा. स्टेप- 5 में आपके यहां नेट मीटर लग जाएंगे और डिस्कॉम कंपनी द्वारा निरीक्षण के बाद पोर्टल पर आपका प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा. अंतिम स्टेप-6 में आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगा. इसके बाद आपको पोर्टल पर अपना बैंक खाते की जानकारी और एक कैंसिल चेक जमा कराना होगा. इसके 30 दिन के अंदर आपके खाते में सब्सिडी की रकम आ जाएगी.

solar rooftop yojana, rooftop solar power plant subsidy scheme, national portal for rooftop solar subsidy, national portal for rooftop solar cost, national portal for rooftop solar subsidy, solar rooftop yojana apply online, free solar panel scheme by government of india, solarrooftop.gov.in online registration, solar rooftop price list, 3kw solar rooftop price, 5kw solar system price in india with subsidy, solar panel, Buy Solar Panel for Home Online at Best Price in India, PM Suryoday Yojana, What is Pradhanmantri Suryoday Yojana 2024, PM Suryoday Yojana 2024 Benefits, PM Suryoday Yojana 2024 Eligibility, PM Suryoday Yojana 2024, How to Apply PM Suryoday Yojana 2024, Pradhanmantri Suryoday Yojana 2024,electricity consumption in india, रूफटॉप सोलर प्लांट, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024, पीएम मोदी, सौर उर्जा से कितना मुनाफा, बिजली की खपत

यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और एमपी जैसे राज्यों में यह काम तेजी से शुरू भी हो चुका है.

प्रधानमंत्री रूफटॉप योजना में आप एक रुपया लगाए बिना भी लाभ ले सकते हैं. इसमें राज्य सरकारें और बैंक भी आपको लोन देगी. लेकिन, इस योजना का लाभ भारत के नागरिकों को ही मिलेगा. ऐसे आवेदक जिनका सलाना इनकम 1 से लेकर 1.5 लाख रुपये हो वही शख्स इस योजना का लाभ उठा सकता है. इसके साथ ही आवेदक के घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल कराने के लिए पर्याप्त जगह भी होनी चाहिए. अगर आवेदक सरकारी कर्मचारी है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, चालू बैंक खाता, बिजली का करेंट बिल, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें: जेब से एक रुपया लगाए बिना हर महीने कमाएं हजारों डॉलर, मोदी सरकार दे रही बंपर सब्सिडी

बता दें कि रूफटॉप योजना के लिए केंद्र सरकार 31 मार्च 2026 तक सब्सिडी देगी. फिलहाल इस योजना का पहला चरण शुरू हो गया है. केंद्र सरकार रूफटॉप योजना में 40 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है. जबकि, राज्य सरकारों के द्वारा भी इतना ही सब्सिडी दी जाती है. भारत सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in पर एक करोड़ रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. पीएम मोदी के सूर्योदय योजना के ऐलान के बाद अब यह रफ्तार पकड़ने लगी है. खासकर यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इस योजना को लेकर विशेष उत्साह हाल के दिनों में देखने को मिल रही है.

Tags: Business news, Job, New Scheme, Solar power plant

Source link

Koshi Times
Author: Koshi Times

Leave a Comment

और पढ़ें